करारा जवाब मिलेगा... पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड में पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही की आपात बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना द्वारा किए जा रहे ऑपरेशन पर पीएम मोदी अपनी नजर बनाए हुए हैं. वो एनएसए और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संपर्क में हैं और हर पल की अपडेट भी ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पीएम मोदी ने आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन पर भी नजर बनाए हुए हैं

नई दिल्ली:

पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने इस हमले की सूचना मिलते ही अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश वापस लौट आए हैं. बुधवार सुबह उनका विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पीएम मोदी ने बगैर कोई भी वक्त गंवाए एयरपोर्ट पर हाई लेवल बैठक की. इस बैठक सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकियों को  मुंहतोड़ जवाब देने और उनका साथ देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. 

आपको बता दें कि इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार की शाम एक एक्स पर पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी की बात की थी. पीएम मोदी ने अमित शाह से स्थिति से निपटने के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाने को कहा.  पीएम मोदी ने शाह से केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को कहा.अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि यह हमला हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है.

Advertisement
Topics mentioned in this article