गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया

पीएम मोदी भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे, पटेल सोमवार को लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पीएम मोदी सोमवार को गुजरात में बीजेपी की नई सरकार के शपथ समारोह में शामिल होंगे.
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देर शाम अहमदाबाद में एक रोड शो किया.उनकी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों पर भारी जीत दर्ज की,जो कि वर्ष 1960 में राज्य के गठन के बाद किसी भी पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की सबसे बड़ी संख्या है. जिन सड़कों से पीएम मोदी का काफिला गुजर रहा था,वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने उनका अभिवादन किया.प्रधानमंत्री भी लोगों का अभिवादन करते और हाथ हिलाते हुए नजर आए.

पीएम मोदी भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. पटेल सोमवार को लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

पीएम मोदी ने रविवार को रोड शो की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, "अहमदाबाद पहुंचने पर लोगों ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया.कल नई गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे."

शपथ समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. पार्टी नेता भूपेंद्र पटेल 20 अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन से पहले राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री पटेल राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल,गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल और गुजरात के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ शुक्रवार को दोपहर में करीब 12 बजे सरकार का इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे थे. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.

बीजेपी ने शनिवार को सुबह 10:30 बजे गांधीनगर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय "कमलम" में विधायक दल की बैठक की थी. इसके बाद नेताओं ने दोपहर करीब दो बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

Advertisement

बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीटें जीती हैं,जो कि राज्य में उसका अब तक का सबसे बड़ा चुनावी आंकड़ा है.विपक्षी कांग्रेस केवल 17 सीटें हासिल कर सकी जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटों से संतोष करना पड़ा. तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं,जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य में एक सीट जीती.

सन 1960 में इस राज्य की स्थापना के बाद से गुजरात में बीजेपी की लगातार सातवीं विधानसभा चुनाव जीत सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ
Topics mentioned in this article