23 days ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने घाना की संसद से अपना संबोधन दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश समावेशी विकास की ओर अग्रसर है. पीएम मोदी के विदेश दौरे के बीच भारत में भी बहुत कुछ हो रहा है. मानूसन और बारिश से भारत के कई राज्यों को बुरी तरह से भींगा रखा है. बिहार में चुनाव को लेकर भी काफी-कुछ हलचल है. महाराष्ट्र में भी राजनीति तेज है. देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहे इस लाइव ब्लॉग पर.

Jul 03, 2025 20:19 (IST)

AIMIM अध्यक्ष ने लालू यादव को लिखी चिट्ठी, पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने का किया आग्रह

बिहार AIMIM अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखी है. पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है और लिखा है कि अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेकुलर वोटों का बिखराव नहीं होगा एवं अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी. हमने महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद कांग्रेस एवं महागठबंधन के अन्य दलों से बातचीत की है, प्रस्ताव भेजा हुआ है. कृपया जल्द इस पर निर्णय लें.

Jul 03, 2025 19:38 (IST)

पुतिन बोले- ट्रंप से गुरुवार को करेंगे फोन पर बातचीत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह गुरुवार को अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बात करेंगे, यह दो सप्ताह से अधिक समय में उनकी पहली सार्वजनिक रूप से घोषित कॉल है. पुतिन ने गुरुवार को मॉस्को में एक प्रदर्शनी केंद्र के दौरे के दौरान रूसी मीडिया से कहा, "मैं आज अमेरिकी राष्ट्रपति से बात करूंगा।"

Jul 03, 2025 17:49 (IST)

मुंबई में गिरगांव चौपाटी पर समंदर में छात्रों ने “जलसमाधि” आंदोलन किया

मुंबई में गिरगांव चौपाटी पर समंदर में छात्रों ने “जलसमाधि” आंदोलन किया. नासिक, बीड, बारामती जैसे अलग अलग महाराष्ट्र के ज़िले के पीएचडी छात्र अपनी फेलोशिप राशि जारी करने की मांग को लेकर मुंबई पहुंचे थे. महाराष्ट्र सरकार द्वारा वंचित वर्गों के शोधार्थियों को दी जाने वाली फेलोशिप में कटौती के खिलाफ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारी पीएचडी छात्र, पिछले तीन वर्षों से अपनी फेलोशिप राशि जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सौ के करीब संख्या में ये छात्र मुंबई बीच पर थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया.

Jul 03, 2025 17:45 (IST)

पाकिस्तानी हॉकी टीम के संभावित भारत दौरे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

पाकिस्तानी हॉकी टीम के संभावित भारत दौरे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ सकती है. इस बात की जानकारी सामने आते ही कांग्रेस ने भारत सरकार को घेरते हुए नीति स्पष्ट करने की मांग की है.

कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि अगर ये सही है तो बड़ी हैरानी की बात है. कुछ दिन पहले एक एक्टर किसी पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ गाना गा रहा था तो बीजेपी वाले उत्तेजित हो रहे थे! पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के यूट्यूब पर रोक लगा दी थी. कल बैन हटा दिया आज फिर लगा दिया .. मजाक बना रखा है.

विपक्ष कुछ कहे तो ग़लत .. फ़िल्म इंडस्ट्री ग़लत .. बीजेपी जो करे वो सही ! सरकार अपना स्टैंड साफ़ करे. नियम सबके लिए एक होना चाहिए. फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए अलग और जय शाह के लिए अलग ये नहीं हो सकता!

Jul 03, 2025 15:59 (IST)

MNS के ख़िलाफ़ व्यापारियों ने बुलाया बंद!

मुंबई में MNS के ख़िलाफ़ मीरा भयंदर में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है. दुकानदार की पिटाई के बाद MNS के खिलाफ मीरा भयंदर में व्यापारी संगठन ने बंद का आवाह्न किया था. सिर्वी हॉल में हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हॉल में बड़ी संख्या में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगे. व्यापारी मार्च निकलना चाहते थे, जिसकी पुलिस से इजाज़त नहीं मिली. MNS समर्थकों द्वारा हिंदी में बोलने पर दुकानदार की पिटाई से व्यापारी वर्ग गुस्से में है. दूसरी ओर से इस मुद्दें को लेकर राजानीति भी तेज है.
 

Jul 03, 2025 15:00 (IST)

पर्यावरण और वन संरक्षण पर मोदी सरकार का रिकॉर्ड भरोसे के लायक नहीं

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार का अब तक का 'ट्रैक रिकॉर्ड' ऐसा नहीं रहा है कि उस पर पर्यावरण, वन संरक्षण और संबंधित मुद्दों पर पूरा ध्यान देने के लिए भरोसा किया जाए. पूर्व पर्यावरण मंत्री ने कई नागरिक संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए हालिया पत्र का उल्लेख किया.

Advertisement
Jul 03, 2025 14:19 (IST)

एम्स ने रेप पीड़ित नाबालिग को गर्भपात की अनुमति देने वाले आदेश को चुनौती दी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने यौन शोषण की नाबालिग पीड़िता को 27 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने की अनुमति देने वाले एक आदेश के खिलाफ बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 30 जून को एम्स को 16 वर्षीय लड़की का गर्भपात करने का आदेश दिया था.

Jul 03, 2025 12:07 (IST)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के जंगली इलाके में छिपे दो से तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को तलाश अभियान जारी है. कुचल-चटरू क्षेत्र के घने जंगलों वाले कंजल मांडू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार रात को हुई मुठभेड़ के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया.

Advertisement
Jul 03, 2025 11:29 (IST)

केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालु स्लाइड जोन में फंसे, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंस गए, जिन्हें अब रेस्क्यू कर लिया गया है. दरअसल, भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के पास स्थित स्लाइड जोन में अचानक भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हो गया, जिससे केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु फंस गए.

Jul 03, 2025 11:20 (IST)

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ ‘अपमानजनक’ विज्ञापन प्रसारित करने से रोका

दिल्ली उच्च न्यायालय ने डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित करने से पतंजलि पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी.

Advertisement
Jul 03, 2025 11:05 (IST)

पुणे में 'कूरियर डिलीवरी एजेंट' बनकर घर में घुसे एक व्यक्ति ने युवती से किया दुष्कर्म

महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव’ (सामान पहुंचाने वाला) बनकर यहां एक फ्लैट में घुसकर 22 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के फोन से सेल्फी भी ली और उस पर एक संदेश छोड़ा, जिसमें उसने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया, तो वह उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर देगा.

Jul 03, 2025 09:56 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

भिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी. हाई कोर्ट उस याचिका पर फैसला सुनाने जा रहा है जिसे अभिनेत्री ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द करवाने के लिए दाखिल किया था. यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा है.

Advertisement
Jul 03, 2025 09:09 (IST)

इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी; चार लोगों की मौत, 38 अन्य लापता

इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के निकट एक नौका के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग लापता हैं. सुराबाया खोज एवं बचाव एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने नौका में सवार 23 अन्य लोगों को बचा लिया.

Jul 03, 2025 08:23 (IST)

यहां बहुत अच्छा माहौल है...अमरनाथ यात्रा 2025 पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा 2025 पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "आज हम सब भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं, बहुत अच्छा लग रहा है...भगवान हम सबको आशीर्वाद दें. यहां बहुत अच्छा माहौल है...लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि यहां भी विकास के कार्य हो रहे हैं..."

Jul 03, 2025 06:00 (IST)

श्रद्धालुओं का एक और जत्था पवित्र गुफा की यात्रा के लिए हुआ रवाना

जम्मू से  श्रद्धालुओं का एक और जत्था 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की यात्रा के लिए रवाना हुआ.

Jul 03, 2025 05:59 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के उपराष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग से मुलाकात की.

Featured Video Of The Day
Technology का Side Effect! Google Map ने रास्ता भटकाया, नाले में जा गिरी कार | News Headquarter