प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं. शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व कोरोना महामारी पर विजय के हमारे संकल्प को साकार करने की शक्ति प्रदान करें.'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं.''
अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है.
अक्षय तृतीया को देश के कुछ हिस्सों में अखा तीज ( Akha Teej) के रूप में जाना जाता है. यह चार तीथ या समय का है जब किसी को किसी विशेष कार्य या पूजा के लिए मुहूर्त या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है. बता दें, अक्षय तृतीया के पूरे दिन को पवित्र माना जाता है.
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया की तिथि: 14 मई 2021
अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 5:38 से दोपहर 12:18 तक.
- कुल अवधि 6 घंटे 40 की मिनट होगी.
- तृतीया तिथि प्रारंभ- 14 मई 2021 को सुबह 05:38 बजे से
- तृतीया तिथि समाप्त- 15 मई 2021 को सुबह 07:59 तक
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)