UNDP की रिपोर्ट में भारत की ADP योजना की तारीफ, PM मोदी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ (ADP: Aspirational Districts Programme) का मकसद हमारे देश के अलग-अलग इलाकों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ (ADP) ने कई जिलों में तेजी से विकास का काम किया: PM मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम' (ADP: Aspirational Districts Programme) का मकसद हमारे देश के अलग-अलग इलाकों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. पीएम मोदी ने साथ ही इस बात पर खुशी जाहिर की है कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने ADP की मुख्य विशेषताओं को रेखांकित किया है. बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम' (ADP) ने कई जिलों में तेजी से विकास का काम किया है. 

UNDP ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य देखभाल और पोषण, शिक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में और काफी हद तक कृषि और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कुछ अहम परिवर्तन आए हैं.'' उसने कहा कि यह उत्साहजनक है क्योंकि विकास के मूल्यांकन के लिए ये क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं. 

Advertisement

इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम' का मकसद हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम के तहत कई जिलों में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं. यह देखकर प्रसन्नता हुई कि यूएनडीपी की रिपोर्ट में इसकी प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित किया गया है.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
मेरी इवांस हिंदी फ़िल्मों में काम करने वाली पहले ऑस्ट्रेलियन : Louis Gauff | Cinema | Australia
Topics mentioned in this article