कर्नाटक में बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां बोम्मई के शपथ ग्रहण को लेकर पीएम मोदी ने भी बधाई संदेश दिया वहीं पूर्व सीएम येदियुरप्पा की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और कर्नाटक के विकास के लिए बीएस येदियुरप्पा के महत्वपूर्ण योगदान को कभी भी भूला नहीं जा सकता. दशकों तक उन्होंने कड़ी मेहनत की है. कर्नाटक के सभी हिस्सों तक गए और लोगों के साथ संबंध बनाया. सामाजिक कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की जाती है.
वहीं बोम्मई को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले बसवराज बोम्मई को शुभकामनाएं. वे अपने साथ समृद्ध विधायी और प्रशासनिक अनुभव ला रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए असाधारण कार्यों को आगे बढ़ाएंगे.
बता दें कि पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने बोम्मई बधाई देते हुए ट्वीट किया था, 'मुझे भरोसा है कि आप कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाएंगे और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.' येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायकों की मंगलवार को हुई बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. बता दें कि बेंगलुरु के एक निजी होटल में हुई बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी- भी शामिल थे. विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी. इससे पहले दिन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरूण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के साथ येदियुरप्पा से मुलाकात की थी.