पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को उनके जन्मदिन पर दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, पशुपति पारस जी को उनके बर्थडे पर बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. वो खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को चहुंमुखी प्रगतिशील बनाने के सरकार के विजन को पूरा करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pashupati Kumar Paras हाल ही में केंद्रीय मंत्री बने हैं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. लोजपा में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सियासत में अलग-थलग करने वाले पशुपति पारस को हाल ही में मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. एलजेपी में रामविलास पासवान के उत्तराधिकार को लेकर चाचा और भतीजे में छिड़ी जंग के बीच पशुपति पारस की अहमियत एनडीए में बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी का उनको जन्मदिन पर दिया गया शुभकामना भरा ट्वीट इसी सियासी गठजोड़ का संकेत दे रही हैं. 

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, पशुपति पारस जी को उनके बर्थडे पर बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. वो खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को चहुंमुखी प्रगतिशील बनाने के सरकार के विजन को पूरा करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इशसे किसानों को मजबूती मिलेगी और आर्थिक तरक्की बढ़ेगी.  

गौरतलब है कि पशुपति पारस ने एलजेपी (LJP) के 6 सांसदों में 5 को साथ मिलाकर पार्टी पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. पशुपति पारस लोकसभा में संसदीय दल के नेता के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गए हैं. वहीं चिराग पासवान ने पार्टी पर दोबारा पकड़ कायम करने के लिए जमीनी संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया है. उन्होंने 5 जुलाई से अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती से आशीर्वाद यात्रा शुरू की है. वो जनसमर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?
Topics mentioned in this article