पीएम मोदी आज हरियाणा में, 10,000 करोड़ की देंगे सौगात, जानिए आंबेडकर जयंती के लिए हिसार को ही क्यों चुना

आंबेडकर का सपना था कि भारत में हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या क्षेत्र से हो. हिसार में पीएम मोदी द्वारा शुरू की जा रही परियोजनाएं, जैसे कि हवाई संपर्क और बुनियादी ढांचे का विकास, आंबेडकर के इस सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के हिसार, यमुनानगर और रेवाड़ी में विकास परियोजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे करीब 10,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और नींव रखेंगे, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हो रहे इस कार्यक्रम पर पूरे देश की नजर है.हिसार में पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से पहली नियमित उड़ान का शुभारंभ करेंगे, जो हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. इस उड़ान के साथ हिसार और अयोध्या के बीच हवाई संपर्क शुरू होगा.

हिसार और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के बीच कोई प्रत्यक्ष ऐतिहासिक कनेक्शन नहीं है, जैसे कि वहां उनकी जन्मभूमि या कर्मभूमि होना, लेकिन हिसार से उनका कनेक्शन सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रतीकात्मक स्तर पर देखा जा सकता है, खासकर अनुसूचित जाति (SC) समुदाय की बड़ी आबादी के कारण इसके पीछे के राजनीतिक संदेश को भी जानकार देख रहे हैं. 

पीएम मोदी किन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

  • हिसार में पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से पहली नियमित उड़ान का शुभारंभ करेंगे, जो हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. इस उड़ान के साथ हिसार और अयोध्या के बीच हवाई संपर्क शुरू होगा.
  • यमुनानगर में पीएम 800 मेगावाट की नई थर्मल पावर यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट का शिलान्यास करेंगे. थर्मल यूनिट राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मददगार होगी, जबकि CBG प्लांट हरित ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम है.
  • रेवाड़ी में चार लेन के बाइपास का शुभारंभ होगा, जो यातायात को सुगम बनाने और क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। 

पीएम मोदी ने क्या कहा है? 
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "अंबेडकर जयंती पर कल (सोमवार) का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा. सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा. दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है."

हरियाणा की राजनीति में असर डालते रहे हैं दलित वोटर्स
हरियाणा में SC वोटरों की अहमियत को देखते हुए, यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. 2001 से 2011 के बीच SC आबादी में 19.3% की वृद्धि हुई, और ग्रामीण क्षेत्रों में यह 21.4% से 22.5% तक पहुंची, जबकि शहरी क्षेत्रों में 14.4% से 15.8% रही. फतेहाबाद (30.2%), सिरसा (29.9%), अंबाला (26.3%) जैसे जिलों में SC आबादी अधिक है, और इन क्षेत्रों में 17 में से 5 SC रिजर्व्ड विधानसभा सीटें हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में BJP ने 5, INC ने 7, JJP ने 4 और अन्य ने 1 सीट जीती थी.

प्रधानमंत्री का क्या है कार्यक्रम
 पीएम मोदी सोमवार को हरियाणा में वे सबसे पहले हिसार जाएंगे और सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही, वे हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी हिसार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, लगभग 12:30 बजे वे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सर्व-सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, पीएम मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा भी पीएम मोदी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

आंबेडकर का सपना था कि भारत में हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या क्षेत्र से हो. हिसार में पीएम मोदी द्वारा शुरू की जा रही परियोजनाएं, जैसे कि हवाई संपर्क और बुनियादी ढांचे का विकास, आंबेडकर के इस सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम मानी जा सकती हैं. हिसार जैसे क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने से न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि उन समुदायों को भी लाभ होगा जो लंबे समय से मुख्यधारा से कटे हुए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder: Anant Singh की गिरफ्तारी से मोकामा का समीकरण बदला? | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article