PM मोदी ने नवीन पटनायक को बताया 'मित्र', कांग्रेस ने बीजेपी और BJD की मित्रता का मजाक उड़ाया

कांग्रेस प्रभारी ने कहा, ‘‘इससे साबित होता है कि बीजद और भाजपा दोनों एक साथ हैं, इसीलिए हमने हाल ही में उनकी प्रतीकात्मक शादी का आयोजन किया. वे गुप्त रूप से गठबंधन में हैं और पांडियन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करके यह बंधन स्थापित किया था. बीजद अब कोई अनोखी पार्टी नहीं रही, बल्कि वह अब ‘भाजपा’ बन गयी है.’’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

भुवनेश्वर: ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को राजनीतिक साझेदार बताते हुए दोनों दलों के बीच गुप्त रूप से गठबंधन होने की बात कही है. कांग्रेस का यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान के कुछ घंटों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना मित्र कहकर संबोधित किया.

PM मोदी ने (आईआईएम)-संबलपुर परिसर का उद्घाटन करते हुए पटनायक को ''मुख्यमंत्री, मेरे मित्र श्रीमान नवीन पटनायक जी'' कहकर संबोधित किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की ओडिशा इकाई के प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वी के पांडियन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला.

कांग्रेस प्रभारी ने कहा, ‘‘इससे साबित होता है कि बीजद और भाजपा दोनों एक साथ हैं, इसीलिए हमने हाल ही में उनकी प्रतीकात्मक शादी का आयोजन किया. वे गुप्त रूप से गठबंधन में हैं और पांडियन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करके यह बंधन स्थापित किया था. बीजद अब कोई अनोखी पार्टी नहीं रही, बल्कि वह अब ‘भाजपा' बन गयी है.''

कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा की ओडिशा इकाई के प्रभारी मनमोहन समल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि कुछ पार्टियां विकास कार्यों का विरोध कर रही हैं. अब, लोग देख सकते हैं कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो उनके लिए क्या किया जा सकता है.''

पटनायक ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर ओडिशा आने और आईआईएम-संबलपुर के नए परिसर के उद्घाटन की शोभा बढ़ाने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. पटनायक ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री ने भारत के लिए एक नयी दिशा निर्धारित की है, और हम एक आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर हैं. हमारा प्रयास पूर्वी भारत का विनिर्माण केंद्र बनना है और मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री इसे हासिल करने के लिए सभी आवश्यक सहायता देंगे. ''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article