आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की बारिश... PM मोदी के बिहार दौरे पर बोले लालू यादव

पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक सियासी हमले किए हैं. जानिए, दोनों आरजेडी नेताओं ने क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पीएम मोदी के सीवान दौरे के बाद आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "बिहार हित में मौसम की चेतावनी- आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है , गरज के साथ झूठे लुभावने वादों के ओले भी पड़ रहे हैं, संभल कर रहें." इसके साथ ही एक वीडियो भी इसमें लगाया है."

लालू यादव का पोस्ट किया वीडियो देखें

तेजस्वी यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

वहीं तेजस्वी यादव भी मैदान में उतर गए. वो राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के साथ कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव हम जीतने जा रहे हैं. हमारी पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है.  हमारे पास विजन है, बिहार को आगे लेकर जाएंगे. जनता का भरोसा हमारे ऊपर है, राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई थी. इंडी एलायंस की सरकार बनना तय है.

नीतीश कुमार और पीएम मोदी को घेरा

तेजस्वी ने आगे नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा, "बलात्कार हो जाता है, मर्डर हो जाता है, वहां नहीं जाते. नीतीश कुमार मोदी जी के साथ मंच पर जरूर जाते हैं. नेशनल दामाद आयोग बना है.  प्रधानमंत्री बिहार के सीवान में आए थे, उनके भाषण में कोई कंटेंट नहीं था. वही घिसा पिटा बात प्रधानमंत्री बोलकर गए हैं. प्रधानमंत्री टेलीप्रॉन्पटर पढ़कर गए हैं.  प्रधानमंत्री मोदी बिना टीपी के नहीं बोलते."  

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा, "अबतक बिहार को क्या दिया? बिहार के लोग अब कहने लगे हैं बिहार में जुमलों का साया है, फिर देखो वही आया है. सरकारी कार्यक्रम में भी बीजेपी का झंडा रहता है,  जब भी प्रधानमंत्री आते हैं तो लगभग 100 करोड़ बिहार के लोगों के पैकेट का खर्च होता है. भीड़ जुटाया जाता है 500 देकर. 5 बार हेलीकॉप्टर से आए गए सम्राट चौधरी.  उसका भी खर्च लगता है, उनकी सुरक्षा में भी खर्च होता है."

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद बुलडोजर एक्शन से सपा परेशान? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon