प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज के निधन पर सोमवार को शोक जताया और कहा कि उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. महाराज जी के तौर पर विख्यात बृज मोहन मिश्रा को आम तौर पर लोग बिरजू महाराज बुलाते थे. बिरजू महाराज का सोमवार तड़के दिल्ली में निधन हो गया. अगले महीने वह 84 साल के होने वाले थे.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.'
भारत के प्रख्यात कलाकारों में से एक, कथक नर्तक गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और ‘डायलिसिस' पर थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी दुख जाहिर किया है.
Koo Appपद्म विभूषण से सम्मानित, कत्थक सम्राट पंडित बिरजु महाराज का निधन कला क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। पंडित जी ने अपनी विशिष्ट प्रतिभा से कत्थक को लोकप्रिय बनाया तथा सम्पूर्ण कला जगत को सुशोभित किया। वे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। उनकी स्मृतियों को विनम्र नमन! ॐ शांति!- Om Birla (@ombirlakota) 17 Jan 2022
Koo Appकथक सम्राट, पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 17 Jan 2022