जनजातीय गौरव दिवस मनाने आज बिहार जाएंगे पीएम मोदी, 6 हजार 640 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित किए गए 11 हजार आवासों के गृह प्रवेश में भी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी आज जाएंगे बिहार
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. पीएम मोदी सुबह लगभग 11 बजे भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6 हजार 640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

पीएम मोदी 11 हजार आवासों के गृह प्रवेश में होंगे शामिल

पीएम मोदी जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित किए गए 11 हजार आवासों के गृह प्रवेश में भी शामिल होंगे. वह आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेगुआ) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे.

दो आदिवासी शोध संस्थानों का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका सृजन में सहायता के लिए 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही आदिवासी छात्रों के लिए समर्पित करीब 450 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी आदिवासी समुदायों के समृद्ध इतिहास, विरासत का दस्तावेजीकरण और संरक्षण किए जाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और जबलपुर में दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और श्रीनगर, जम्मू कश्मीर तथा गंगटोक, सिक्किम में दो आदिवासी शोध संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

100 बहुउद्देश्यीय केंद्रों (एमपीसी) की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क सुधारने के लिए 500 किमी नई सड़कों और पीएम जनमन के तहत सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करने वाले 100 बहुउद्देश्यीय केंद्रों (एमपीसी) की आधारशिला रखेंगे. वह जनजातीय बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए 1 हजार 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले 25 अतिरिक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे.

Advertisement

कई विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी देंगे, जिनमें पीएम जनमन के तहत लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत वाले 25,000 नए आवास और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत 1960 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 1.16 लाख आवास; पीएम जनमन के तहत 66 छात्रावास और डीएजेजीयूए के तहत 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 304 छात्रावास; पीएम जनमन के तहत 50 नए बहुउद्देशीय केंद्र, 55 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स और 65 आंगनवाड़ी केंद्र; सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए 6 सक्षमता केंद्र (सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंसी) और डीएजेजीयूए के तहत आश्रम स्कूलों, छात्रावासों, सरकारी आवासीय स्कूलों के उन्नयन के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की 330 परियोजनाएं शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी