दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1 साल बाद प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू, चुकाने होंगे 3 गुना दाम

Platform Ticket की कीमत बढ़ाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि लोगों की भीड़ न बढ़े. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन कराया जाना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Platform ticket की बिक्री पिछले साल लॉकडाउन में ट्रेनों के बंद होने के बाद से ही ठप थी
नई दिल्ली:

रेलवे ने दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री करीब एक साल बाद दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है, हालांकि यात्रियों के साथ जाने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Sales Starts) के लिए 3 गुना कीमत चुकानी होगी. 

गुरुवार रात 12 बजे से स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगेगा.  19 स्टेशनों पर मिलेगा ये प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा. हालांकि पहले प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का था,जो अब 30 रुपये का होगा. कीमत बढ़ाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि लोगों की भीड़ न बढ़े. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन कराया जाना जरूरी है.  देश में जब से ट्रेन corona को लेकर लॉकडाउन के कारण बंद हुई और फिर स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हुईं, तभी से प्लेटफॉर्म टिकट बंद था.

अब 5 मार्च यानी रात से ये टिकट प्लेटफॉर्म पर दाखिल होने के लिए मिलेगा. रेलवे ने हाल ही में छोटी दूरी के लिए तमाम ट्रेनों का किराया भी बढ़ा दिया है और इसके लिए कोरोना काल में ज्यादा भीड़ से बचने का तर्क दिया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है: Manish Sisodia | NDTV India