फ्रांस से 300 से अधिक यात्रियों को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा विमान : रिपोर्ट

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाली उड़ान को "मानव तस्करी" के संदेह में गुरुवार को पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विमान के सोमवार देर रात को मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है.
नई दिल्ली:

मानव तस्करी के संदेह में फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के तीन दिन बाद 300 से अधिक यात्रियों को लेकर एक विमान के सोमवार देर रात को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है. यात्रियों में अधिकतर भारतीय हैं. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. इससे पहले विमान दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर मुंबई में उतरने वाला था. एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि रोमानिया की 'लीजेंड एयरलाइंस' द्वारा संचालित ए340 विमान के देर रात करीब एक बजे मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है. विमान को फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर रोक कर रखा गया था.

यात्रियों से पूछताछ की गई
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाली उड़ान को "मानव तस्करी" के संदेह में गुरुवार को पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. रविवार को फ्रांस के चार न्यायाधीशों ने हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ की.

यात्रियों की सुनवाई रद्द करने का फैसला किया
ये सुनवाई मानव तस्करी के संदेह पर पेरिस अभियोजक कार्यालय द्वारा शुरू की गई जांच के तहत आयोजित की गई थी. फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्री हिंदी और कुछ तमिल भाषी थे. विमान को रवाना होने की अनुमति देने के बाद रविवार को फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण यात्रियों की सुनवाई रद्द करने का फैसला किया.

Advertisement

विमान में 11 नाबालिग हैं
विमान में 11 नाबालिग हैं, जिनके साथ कोई नहीं था. फ्रांसीसी अभियोजकों के अनुसार, शुक्रवार से हिरासत में लिए गए दो यात्रियों की हिरासत शनिवार शाम को 48 घंटे तक के लिए बढ़ा दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM मोदी 30 दिसंबर को देंगे अयोध्‍या एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन की सौगात, जनसभा और रोड शो का भी कार्यक्रम

Advertisement

ये भी पढ़ें- Explainer: आईएनएस इंफाल ब्रह्मोस मिसाइल से लैस, दुश्मन देशों में खौफ फैलना तय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | Badarpur: दलबदलुओं की लकी Seat! | Public Opinion | NDTV India