पिनाराई विजयन ने दूसरी बार ली केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ

केरल में दशकों से बारी-बारी LDF और UDF गठबंधन के सत्‍ता में आने की परंपरा सी रही है लेकिन इस बार LDF के सत्‍ता में आने के साथ ही यह सिलसिला टूट गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pinarayi Vijayan Swearing-In Ceremony: राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने पी. विजयन को शपथ दिलाई

पिनाराई विजयन ने लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने गुरुवार को उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनकी अगुवाई में LDF यानी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने लगातार दूसरी बार राज्‍य में सत्‍ता में वापसी की है.राज्‍य में हाल ही में हुए विधानसभा में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने 140 सीटों में से 99 पर जीत हासिल की है.विपक्षी पार्टी UDF ने 41 सीटें जीतीं, वहीं भारतीय जनता पार्टी राज्‍य में एक भी सीट नहीं जीत पाई. 

बीजेपी को उम्मीद थी कि केरल विधानसभा चुनाव में भी इस बार भी वह कम से कम एक सीट जरूर जीतेगी. लेकिन बीजेपी से जीत के प्रबल दावेदार प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन मंजेश्वर सीट से हार गए. मेट्रोमैन श्रीधरन को भी अपनी सीट  पर हार का सामना करना पड़ा.गौरतलब है कि केरल में दशकों से बारी-बारी LDF और UDF गठबंधन के सत्‍ता में आने की परंपरा सी रही है लेकिन इस बार LDF के सत्‍ता में आने के साथ ही यह सिलसिला टूट गया. 

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article