PHOTOS: दिल्‍ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले पोल से टकराया स्‍पाइस जेट का विमान

सूत्रों के मुताबिक,यह टक्‍कर उस समय हुई जब बोइंग 737-800 विमान सुबह यात्री टर्मिनल से रनवे की ओर से बढ़ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

विमान का दायां पंख पोल से टकरा गया

नई दिल्‍ली:

स्‍पाइस जेट का एक विमान दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एक पोल से टकरा गया, इससे विमान और पोल दोनों ही क्षतिग्रस्‍त हो गए.  सूत्रों के मुताबिक,यह टक्‍कर उस समय हुई जब बोइंग 737-800 विमान सुबह यात्री टर्मिनल से रनवे की ओर से बढ़ रहा था.

फ्लाइट जम्‍मू जा रही थी. इससे पहले ही विमान का दायां पंख पोल से टकरा गया, इससे Aileron (एलिरॉन) को नुकसान पहुंचा. एलिरान विंग के छोर पर वह हिस्‍सा होता है जो विमान को चलाने में मददगार होता है.अधिकारियों ने बताया कि विमान को दिल्ली से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर रवाना होना था.
न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, विमान को लौटना पड़ा और यात्रियों को दूसरे विमान में बैठाया गया.नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और  DGCA  ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 
Topics mentioned in this article