VIDEO: कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, अमरनाथ गुफा बर्फ से ढकी, करें खूबसूरत नजारे का दीदार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के करनाह, जेड गली, जोजिला दर्रे और माछिल में बर्फबारी से मौसम में ठंडक तेज हो गई है. इसके साथ ही अमरनाथ गुफा के आसपास भी भारी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमरनाथ गुफा के आसपास भारी बर्फबारी, तस्वीरें आई सामने
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Snowfall in Jammu-Kashmir) में भारी हिमपात हुआ है. कुपवाड़ा ज़िले के करनाह, जेड गली, जोजिला दर्रे और माछिल में बर्फबारी से मौसम में ठंडक तेज हो गई है. इसके साथ ही अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के आसपास भी भारी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इससे पहले बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के चमोली जिले के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को बंद कर दिए गए. श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार- सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ, जिसके बाद कीर्तन और अरदास के बाद जयकारों की गूंज के साथ पंज प्यारों की अगुवाई तथा फ़ौजियों की देख-रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को बैंड बाजों के साथ सुखासन स्थान पर ले जाया गाया. कपाट बंद होने के समय भारी ठंड के बावजूद गुरुद्वारे में 1800 श्रद्धालु मौजूद थे. कोविड-19 महामारी के कारण चारधामों की तरह श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इस साल तय समय से देरी से 18 सितंबर को शुरू हुई. करीब 4,633 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में इस वर्ष मत्था टेकने करीब 11,000 श्रद्धालु पहुंचे. सर्दियों में भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल मई में फिर से खुलते हैं.

जम्मू-कश्मीर - करनाह में साधना टॉप, कुपवाड़ा में इस मौसम की पहली बर्फबारी का नजारा

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे में पहाड़ बर्फ से ढके दिखे..

Advertisement

वहीं जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश और ओले गिरे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?