फाइजर ने भी पंजाब सरकार को कोरोना टीके की सीधी आपूर्ति करने से किया इनकार

फाइजर ने कहा, टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने हेतु दुनियाभर की केंद्रीय सरकारों के साथ कंपनी काम कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Punjab
चंडीगढ़:

अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना के बाद फाइजर ने भी पंजाब सरकार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा कि वह केवल केंद्र सरकार के साथ करार करेगी. राज्य के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कंपनी की नीति का हवाला देते हुए पंजाब को सीधे टीके की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी का कहना है कि वह भारत सरकार से करार करेगी न कि किसी निजी पक्ष या राज्य से.

टीकाकरण के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विकास गर्ग ने सोमवार को कहा कि फाइजर ने राज्य को दिए जवाब में कहा, ‘‘फाइजर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने हेतु दुनियाभर की संघीय सरकारों के साथ काम कर रही है.'' गर्ग ने कहा कि अब राज्य सरकार जॉनसन ऐंड जॉनसन और स्पूतनिक-V के निर्माताओं से सकारत्मक जवाब की उम्मीद कर रही है. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर सभी निर्माताओं से कोविड टीके की सीधी खरीद के लिए संपर्क किया गया है.

इससे पहले अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना (MODERNA) ने सीधे कोरोना वैक्सीन भेजने के पंजाब सरकार के अनुरोध को नामंजूर कर दिया था. पंजाब के वरिष्ठ आईएएस और कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के नोडल अफसर विकास गर्ग ने रविवार को ये जानकारी साझा की.

Advertisement

मॉडर्ना ने पंजाब सरकार को बताया है कि वो केवल संघीय सरकार से डील करती है.  राज्य सरकारें कोरोना वैक्सीन हासिल करने के लिए दूसरे देशों से लगातार संपर्क साध रही हैं. कई राज्यों ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर भी जारी किए हैं. केंद्र द्वारा 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों पर डाल देने के बाद राज्यों को वैक्सीन के लिए जूझना पड़ रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Kashmir के Shopian समेत कई जिलों में State Investigation Agency की छापेमारी |India-Pak Tension