पेट्रोल एक महीने में 7 से ज्यादा तो डीजल करीब 8 रुपये महंगा, त्योहारों के पहले महंगाई ने तोड़ी कमर

दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 109.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया जबकि डीजल 35 पैसे महंगा होकर 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लगातार पांचवें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच रविवार (31 अक्टूबर) को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर तेजी (Petrol, Diesel Price Hike) आई. पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल में इजाफा किया. पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 35-35 पैसे लीटर बढ़ाए गए हैं. ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 109 रुपये जबकि मुंबई में 115 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. रोजाना नई ऊंचाई छू रहे ईंधन से आम जनता परेशान है. घरेलू बाजार में तेल के दामों में वृद्धि के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार माना जा रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 109.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया जबकि डीजल 35 पैसे महंगा होकर 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गया.

इसी प्रकार, मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 115 रुपये के स्तर को पार गया है. चार प्रमुख मेट्रो शहरों में मुंबई में ईंधन के दाम सबसे अधिक हैं. मुंबई में पेट्रोल 115.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो शनिवार को 114.81  रुपये था. वहीं, डीजल 105.86 रुपये से बढ़कर 106.23 रुपये लीटर हो गया. 

Advertisement

पेट्रोल-डीजल का नया रेट
दिल्ली: पेट्रोल - 109.34 रुपये लीटर; डीजल - 98.07 रुपये 

मुंबई: पेट्रोल - 115.15 रुपये लीटर; डीजल - 106.23 रुपये 

कोलकाता: पेट्रोल - 109.79 रुपये; डीजल - 101.19 रुपये

चेन्नई: पेट्रोल - 106.04 रुपये; डीजल - 102.25 रुपये 

तेल कंपनियां पिछले महीने के अंत से ईंधन की कीमतों में वृद्धि कर रही हैं. एक अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये बढ़ गए हैं जबकि डीजल करीब 8 रुपये बढ़ा है. एक् अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 101.89 रुपये और 90.17 रुपये प्रति लीटर पर था.

Advertisement

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट 
एक मैजेस के जरिये आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  एसएमएस भेज सकते हैं. आपका मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइमः पेट्रोल का दाम आसमान में, यूरिया खाद का स्टॉक पाताल में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा ने NIA से पूछे कौन-कौन से सवाल, Graphics से समझें पूरा मामला
Topics mentioned in this article