Petrol-Diesel Prices Today: मुंबई में डीजल 100 पार, जानें आपके शहर में कितना महंगा पेट्रोल-डीजल

मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है. यहां डीजल आज 100 के पार चला गया जबकि पेट्रोल 110 रुपये के स्तर को पार करने के करीब है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को शनिवार को एक और झटका लगा. पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में आज यानी 9 अक्टूबर को लगातार पांचवें दिन वृद्धि की गई. ताजा वृद्धि के बाद मुंबई में डीजल 100 रुपये लीटर के पार निकल गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे महंगा हुआ. ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के मुताबिक, दिल्ली में  पेट्रोल 103.54 रुपये से बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया जबकि डीजल  92.12 रुपये से 92.47 रुपये प्रति लीटर हो गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं. 

चार प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है. यहां डीजल आज 100 के पार चला गया जबकि पेट्रोल 110 रुपये के स्तर को पार करने के करीब है. ताजा रेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.83 रुपये जबकि डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर हो गया.

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.84 प्रति लीटर; डीजल - ₹92.47 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.29 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.52 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.58 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –101.27 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96.93 प्रति लीटर

आज को मिलाकर पिछले पांच दिनों की लगातार बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल करीब डेढ़ रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इस महीने के पहले 9 दिनों में ही पेट्रोल डेढ़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देख चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम में तेजी से देश में वाहन ईंधन कीमतों में इजाफा हो रहा है. 

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक
आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Petrol Diesel Prices Today, October 9, 2021: Petrol, Diesel Rates Rise to New Record High after 5th consecutive Hike 

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों की भारी भीड़, भक्तों की तबियत बिगड़ी | Mathura
Topics mentioned in this article