Petrol, Diesel Prices Today: आज नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, फिर भी देश में रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा है तेल

Petrol Diesel Prices Today: तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का का भाव 100.19 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 92.17 रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम पूर्वस्तर पर बरकरार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई में 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल
श्रीगंगानगर में ईंधन की कीमतें सबसे ज्यादा
नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर रविवार यानी 30 मई को आम लोगों को थोड़ी राहत मिली. आज दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया अर्थात् कीमतें शनिवार के स्तर पर बरकरार हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 84.89 रुपये लीटर के पूर्वस्तर पर है. इससे, पहले शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इस महीने अब तक तेल कीमतों में 15 बार इजाफा किया गया है. फिलहाल, देश में दोनों ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं. 

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का का भाव 100.19 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 92.17 रुपये है. देश में जिन जगहों पर पेट्रोल का दाम शतक लगा चुका है, उनमें मुंबई भी शामिल हो गया है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 93.97 रुपये और 87.74 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये लीटर और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए के पार जा चुकी हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में सबसे ज्यादा है. वहां इनके भाव क्रमश: 104.94 रुपये प्रति लीटर और 97.79 रुपये प्रति लीटर हैं. राज्यों में वैट और फ्रेट शुल्कों जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतों में अंतर रहता है. 

Advertisement

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट 
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement

वीडियो: मुंबई में पेट्रोल के रेट 100 रुपये के पार, मई में 15वीं बार बढ़े दाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK
Topics mentioned in this article