Petrol, Diesel Prices Today: दिल्ली-कोलकाता में पेट्रोल 100 रुपये के करीब, जानें अन्य शहरों में कितना महंगा हुआ ईंधन

ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  पेट्रोल 99.51 रुपये और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इससे पहले, शनिवार को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 99.16 रुपये तथा 89.18 रुपये प्रति लीटर पर थे. 

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

महंगाई की मार के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार यानी 4 जुलाई को एक बार फिर इजाफा हुआ है. इससे पहले, शनिवार को ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं. आज पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  पेट्रोल 99.51 रुपये और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इससे पहले, शनिवार को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 99.16 रुपये तथा 89.18 रुपये प्रति लीटर पर थे. 

वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 105.58 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 96.91 रुपये हो गई है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 99.45 रुपये और 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गए. चेन्नई में पेट्रोल 100.44 रुपये लीटर और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. 

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 पार 
देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर है. मेट्रो शहर की बात करें तो मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का 100 रुपये का स्तर पार कर चुका है जबकि दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल 100 रुपये के करीब पहुंच गया. 

READ ALSO: देश कोरोना से उबर रहा, महंगाई और बेरोजगारी आम लोगों को जीने नहीं दे रही

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट 
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

वीडियो: बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार कहां हो सरकार?

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: दिव्यांगों के लिए कार्यस्थल में समान अधिकारों की पहल, मगर कहां है कमी?
Topics mentioned in this article