Petrol, Diesel Prices Today: बेलगाम पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 80 के पार डीजल, यहां चेक करें आज के रेट

Petrol Diesel Prices Today: राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 32 और 38 पैसों की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में भी पेट्र्रोल 80 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Petrol Diesel Prices: दिल्ली में 80 रुपए के पार पहुंचा डीजल.
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि (fuel price hike) जारी है. गुरुवार यानी 18 फरवरी, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 10वें दिन रिटेल फ्यूल के दामों में वृद्धि की है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 34 पैसों और डीजल के दामों में 38 पैसों की बढ़ोतरी की गई है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल भी 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

आज कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.27 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

अगर दूसरे मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 32 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 96.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. वहीं, यहां डीजल 87.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 92 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 85.39 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 83.92 रुपए प्रति लीटर है.

Advertisement

इसके अलावा, भोपाल में एक्सपी श्रेणी के पेट्रोल के दाम 100.79 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. वहीं, राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर जिले में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सामान्य पेट्रोल के दाम भी बुधवार को 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए. जानकारी है कि बुधवार को गंगानगर में पेट्रोल 100.13 रुपये व डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिका. हालांकि, पिछले महीने ही राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट में दो प्रतिशत कमी करने की घोषणा की थी. इस समय पेट्रोल पर वैट 36 रुपये व टोल टैक्स 1.5 रुपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल पर वैट 26 प्रतिशत व टोल टैक्स 1.75 रुपए प्रति लीटर है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्यूल के दामों में वृद्धि का जिक्र किए बिना कहा कि मध्यम वर्ग को ऐसी कठिनाई नहीं होती यदि पूर्ववर्ती सरकारों ने ऊर्जा आयात की निर्भरता पर ध्यान दिया होता. उन्होंने कहा कि 2019-20 में भारत ने अपनी घरेलू मांगों को पूरा करने के लिए 85 प्रतिशत तेल और 53 प्रतिशत गैस का आयात किया है. 

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Gangster Abu Salem: Gangster जो 3 बार दे चुका मौत को चकमा | Abu Salem Encounter | Underworld Diary