Petrol, Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानें आपके शहर में कितने में बिक रहा है तेल

Petrol Diesel Prices Today: देश में पेट्रोल-़डीजल की ऊंची कीमतों के बीच पिछले कुछ दिनों से ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं, जिससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Petrol Diesel Prices on 29 August: रविवार को ईंधन के दाम में कोई परिवर्तन नहीं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel Rates) में रविवार यानी 29 अगस्त 2021 को लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले, मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन के दामों में क्रमश: 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम रविवार को 101.49 रुपये जबकि डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर रहा. 

चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) की बात की जाए तो मुंबई में ईंधन के दाम सबसे ऊंचे हैं. यहां पेट्रोल 107.52 रुपये लीटर जबकि डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 101.82 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.98 रुपये लीटर है. इसी प्रकार, चेन्नई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 99.20 रुपये और 93.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – 101.49 प्रति लीटर; डीजल - 88.92 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – 107.52 प्रति लीटर; डीजल – 96.48 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – 101.82 प्रति लीटर; डीजल – 91.98 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.20 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 93.52 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – 104.98 प्रति लीटर; डीजल – 94.34 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – 109.91 प्रति लीटर; डीजल – 97.72 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.56 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.29 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – 103.99 प्रति लीटर; डीजल – 94.75 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – 97.66 प्रति लीटर; डीजल – 86.62 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Advertisement

वीडियो: देश में नहीं कम हो सकते पेट्रोल-डीजल के दाम

Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?