Fuel Price Today : देश में शुक्रवार यानी 9 जुलाई, 2021 को तेल के बढ़ते दामों से राहत मिली है. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, पिछले दो दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे थे. इन दो दिनों पेट्रोल 70 पैसे महंगा हुआ है, वहीं डीजल इन दो दिनों में 26 पैसे महंगा हुआ है. कैबिनेट में फेरबदल के बाद हरदीप सिंह पुरी को नया पेट्रोलियम मंत्री बनाया गया है, उन्होंने कल अपना पद संभाल लिया था. कल ही तेल के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन आज शांति है.
बता दें कि बीते दो महीनों से तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में अभी बुधवार को ही पेट्रोल ने यह आंकड़ा छुआ है. इसके पहले देश के कई शहरों में पेट्रोल और कहीं-कहीं पर डीजल भी 100 के पार जा चुका है.
4 मई के बाद 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, जिससे पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है. वहीं, डीजल के दामों में कुल 36 दिन बढ़ोतरी हुई है और ईंधन 8.83 रुपये महंगा हुआ है.
अलग-अलग शहरों में ईंधन तेल का रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹100.56 प्रति लीटर; डीजल - ₹89.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹106.59 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.18 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹100.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.65 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.37 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.15 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹102.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.14 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹96.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.25 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹108.88 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.40 प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में तेल का दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर 'RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड' यह SMS भेजना होगा. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.