महंगाई की मार झेल रहे आमलोगों के लिए आज भी राहत की खबर है. आज (रविवार, 7 मार्च) आठवें दिन तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. इस वजह से राहतभरा रविवार है. हालांकि, देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये के पार बिक रहा है, जबकि डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
27 फरवरी को अंतिम बदलाव
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतिम बदलाव 27 फरवरी (शनिवार) को किया गया था, तब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल का भाव 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. देश के अन्य बड़े महानगरों की बात की जाए तो मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देश के शीर्ष प्रमुख चार महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में है.
भोपाल में 99.21 रुपये/लीटर पेट्रोल
कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राज्स्थान में श्रीगंगानगर के बाद बीकानेर में भी अब पेट्रोल 100 के पार चला गया है. यहां पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप को इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मोबाइल नंबर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ईंधन और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में वृद्धि के खिलाफ देहरादून में रस्सी से ऑटोरिक्शा खींचकर कांग्रेस भवन से गांधी पार्क ले गए. कांग्रेस नेता के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक ऑटो खींचते हुए गांधी पार्क तक गए. गांधी पार्क पहुंचकर रावत ने अपने कंधे पर एक सिलेंडर रखकर को लोगों को संबोधित किया.उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम 250 रुपये तक बढ़ गये जबकि पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी. केंद्र ने पिछले छह वर्षों में अकेले पेट्रोल उत्पादों से 21 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। अर्थव्यवस्था की हालत खराब है.''