Petrol-Diesel Price Today : फिर बढ़े दाम, पेट्रोल ने तोड़ा अपना ही 101 रुपये/लीटर का सर्वोच्च रिकॉर्ड

Petrol Diesel Prices Today: देश की आर्थिक नगरी मुंबई में, पेट्रोल ने 101 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है, जो वर्तमान में 27 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 101.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की दरें 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 93.30 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक दिन की राहत के बाद तेल कंपनियों ने फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Hike : एक दिन की राहत के बाद तेल कंपनियों ने फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया है. रविवार (06 जून) को देश में तेल के नए रेट जारी किए गए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 94.76 रुपये प्रति लीटर से 95.03 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमतें 29 पैसे बढ़कर  ₹85.66 प्रति लीटर से ₹85.95 प्रति लीटर हो गईं.

देश की आर्थिक नगरी मुंबई में, पेट्रोल ने 101 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है, जो वर्तमान में 27 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 101.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की दरें 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 93.30 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत अब 96.47 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 90.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में भी पेट्रोल 95 के पार चला गया है. वहां रविवार को पेट्रोल की कीमत 95.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. आईटी नगरी बेंगलुरु में भी पेट्रोल 98.20 रुपये और डीजल 91.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुच गया.

अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center