Fuel Rates on 27th May, 2021 : देश में कुछ दिनों से एक दिन के अंतर पर रिटेल फ्यूल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दाम बुधवार को स्थिर थे. लेकिन गुरुवार को आज दाम फिर बढ़ गए हैं. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मंगलवार को पेट्रोल 23 और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ था.
मई महीने में अब तक कुल 15 दिन फ्यूल के दाम बढ़ाए गए हैं. इस महीने की वृद्धि के बाद पेट्रोल 3.33 रुपए महंगा हो चुका है. वहीं, डीजल 3.85 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है. अप्रैल में रुक-रुककर फ्यूल के दाम घटाए गए थे, तब पेट्रोल-डीजल 77 और 74 पैसे सस्ते हुए थे, लेकिन बढ़ते दामों ने उसकी भरपाई कबकी कर दी है. देश के कई शहरों में पेट्रोल प्रति लीटर पर 100 के पार बिक रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 100 के आंकड़ों से बस कुछ कदम की दूरी पर है.
क्या हैं आज के दाम
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.68 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 84.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 99.94 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 91.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 95.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.39 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 93.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
भोपाल में पेट्रोल 101.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 91.21 और डीजल 85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
अपने शहर का रेट चेक करें
देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है. नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.
अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.