Fuel Price Today : ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इन दिनों मेहरबान दिख रही हैं. नहीं, नहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती तो नहीं हुई, हां लेकिन लगातार चार दिनों से इनके दाम बढ़ाए भी नहीं गए हैं. ये दूसरी बात है कि तेल के दाम अपने सार्वकालिक उच्चस्तर पर हैं. देश के 15 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार है. वहीं, कहीं-कहीं पर डीजल ने भी 100 का आंकड़ा छुआ है.
आज बुधवार यानी 21 जुलाई, 2021 को लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके पहले शनिवार को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. वहीं, डीजल तब भी स्थिर रहा था, यानी डीजल के दामों में पिछले पांच दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अभी कहां क्या चल रहा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल - ₹89.87 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.02 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 102.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.39 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.26 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.67 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.26 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹104.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.57 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.50 प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में तेल के रेट
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर 'RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड' यह SMS भेजना होगा. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.