Petrol-Diesel Prices Today : देश में पेट्रोल-डीजल अपने रिकॉर्डस्तर पर बिक रहे हैं. लगभग हर दूसरे दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तेल के दाम बढ़ा रही हैं. हालांकि, गुरुवार यानी 17 जून को तेल के दाम स्थिर रखे गए हैं. इसके पहले बुधवार को पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. 4 मई के बाद से अब तक कुल 25 दिन तेल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. इस बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल 6.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.63 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
बता दें कि देश के कई जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल 107.69 रुपए प्रति लीटर और मध्य प्रदेश के रीवा में 107.07 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. श्रीगंगानगर में तो डीजल भी 100 रुपए के पार चला गया है. यहां डीजल 100.42 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 103 रुपए के करीब पहुंच रहा है.
कच्चा तेल 2 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, पेट्रोल-डीजल के दाम अभी और बढ़ेंगे!
आज के दाम
कल के संशोधन के दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. वहीं, डीजल 87.41 रुपए प्रति लीटर है.
मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.82 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 97.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल की कीमत 90.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
पटना में पेट्रोल 98.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 93.88 और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104.85 रुपए प्रति लीटर चल रही है और यहां डीजल 96.05 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं.
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.