Petrol, Diesel Prices Today : फ्यूल के दामों पर लगा ब्रेक जारी, आज 1 लीटर पेट्रोल की ये है कीमत

Petrol Diesel Prices Today: इसके पहले गुरुवार को फ्यूल के दामों में 14 से 16 पैसों तक की कटौती की गई थी. लेकिन फिर शुक्रवार को दाम स्थिर रखे गए थे ये कटौती तब आई थी, जब अंतरराष्ट्रीय क्रूड बाजार में ब्रेंट क्रूड में तेजी आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Petrol Diesel Prices: गुरुवार की कटौती के बाद लगातार दो दिन से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.
नई दिल्ली:

Fuel Prices Today : देश में शनिवार यानी 17 अप्रैल, 2021 लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले गुरुवार को फ्यूल के दामों में 14 से 16 पैसों तक की कटौती की गई थी. लेकिन फिर शुक्रवार को दाम स्थिर रखे गए थे. बता दें कि ये कटौती तब आई थी, जब अंतरराष्ट्रीय क्रूड बाजार में ब्रेंट क्रूड में तेजी आई थी. हालांकि, उसके पहले दाम गिरे थे, तब फ्यूल के घरेलू दामों पर कोई असर नहीं हुआ था.

गुरुवार की कटौती के बाद फिर से दाम लग रहा है अगले कुछ दिनों के लिए स्थिर हो जाएंगे क्योंकि पिछले कुछ वक्त से यही पैटर्न दिख रहा है. इस साल के पहले दो महीनों में तो फ्यूल की कीमतें बेतहाशा बढ़ी थीं, लेकिन मार्च की शुरुआत से कीमतों पर ब्रेक सा लग गया, जिसके पीछे विधानसभा चुनावों को माना जा रहा है.

अगर मौजूदा कीमतों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपए से घटकर 90.40 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल 81.10 से घटकर 80.73 रुपए प्रति लीटर है.

Advertisement

वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.75 प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपए और डीजल की कीमत 83.61 रुपए प्रति लीटर है.

Advertisement

क्रूड बाजार में वायदा कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार के कारोबार में कच्चे तेल की वायदा कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को सात रुपये की तेजी के साथ 4,749 रुपये प्रति बैरल हो गई.

Advertisement

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत सात रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,749 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 3,266 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Advertisement

(भाषा से भी इनपुट)

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: China पर 34% तो India पर 26%... Experts से समझिए पूरा निचोड़