Fuel Rates Today : कल की राहत के बाद आज बुधवार यानी 16 जून, 2021 को फिर ईंधन तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके पहले सोमवार को पेट्रोल 29 पैसे और और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. 4 मई के बाद से अब तक कुल 25 दिन तेल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. इस बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल 6.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.63 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कच्चे तेल की उछलती कीमतों और तेल की बढ़ती मांग के चलते हो रही है. खपत बढ़ने के संकेतों के बीच क्रूड ऑयल करीब दो साल की ऊंचाई को छू रहा है. भारत में कीमतें तय करने वाला ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude) 73 डॉलर प्रति बैरल को छू रहा है, जो अप्रैल 2019 के बाद सबसे उच्चतम स्तर है. कोरोना के खिलाफ प्रतिबंध दुनिया भर में मामले कम होने से ढीले पड़े हैं, सामान्य गतिविधियां शुरू हो रही हैं. भारत में भी ऐसी ही स्थिति है. ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि आगे पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ेंगे.
आज के दाम
आज की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 87.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.82 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 94.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 97.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल की कीमत 90.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
पटना में पेट्रोल 98.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 93.88 और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104.85 रुपए प्रति लीटर चल रही है और यहां डीजल 96.05 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं.
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.