Fuel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की कोई जोरदार सुगबुगाहट तो नहीं उठ रही, लेकिन हां दामों में पिछले कई दिनों की स्थिरता के साथ-साथ कई अन्य फैक्टर्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगस्त महीने में ईंधन तेल के घरेलू दामों में कटौती की खबर आ सकती है. सबसे पहले बता दें कि बुधवार यानी 28 जुलाई, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. ये लगातार 11वां दिन है, जब रिटेल पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. इसके पहले पिछले दो महीनों में तेल ने ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखी है.
कच्चे तेल में आई है तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आने के बावजूद घरेलू दामों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चातेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत छह रुपये अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,362 रुपये प्रति बैरल हो गई. वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.55 डालर प्रति बैरल हो गया.
कटौती की क्या हो सकती है वजह...
दरअसल, पिछले हफ्ते ओपेक देशों के बीच तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है. इन देशों ने कहा है कि अगस्त से उसके उत्पादन में हर माह दैनिक 4,00,000 बैरल की बढ़ोतरी की जाएगी और इस तरह इस समय लागू 58 लाख बैरल/दैनिक की कटौती धीरे धीरे 2022 के अंत तक समाप्त हो जाएगी. ऐसे में उत्पादन बढ़ने का असर आपूर्ति पर पड़ेगा और उससे दाम नीचे आ सकते हैं.
अलग-अलग शहरों में तेल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल - ₹89.87 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.02 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 102.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.39 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.26 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.67 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.26 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹104.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.57 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.50 प्रति लीटर