Petrol, Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों का क्‍या रहा हाल, जानिए बड़े शहरों के दाम

Petrol, Diesel Price Today on 28th November, 2021 : पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 24वें दिन भी नहीं बदले हैं. 28 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें पुराने स्‍तर पर ही बनी हुई हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins
8 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें पुराने स्‍तर पर ही बनी हुई हैं.(फाइल)
नई दिल्‍ली:

Fuel Price Today: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर पिछल कुछ दिनों से लगाम है. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 24वें दिन भी नहीं बदले हैं. 28 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें पुराने स्‍तर पर ही बनी हुई हैं. केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी कम की थी, जिसके बाद से कई राज्‍यों ने भी वैट में कमी की. हालांकि उसके बाद से अब तक पेट्रोल डीजल की कीमतें पुराने स्‍तर पर ही बनी हुई है. कीमतों के नहीं बढ़ने के पीछे की वजहों पर गौर करें तो कच्‍चे तेल के दामों में आई गिरावट को एक कारण माना जा रहा है. 

Advertisement

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर


ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट 

पेट्रोल-डीजल की रोजाना की कीमत जानने के लिए आपको महज एक एसएमएस करना है. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.


 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Logging | NEET Paper Leak | सड़क से संसद तक ऐसी तस्वीरें सामने आईं | PM Modi | OM Birla