Zomato का खाना कैंसिल करने वाला शख़्स पहले मंगाता रहा है नॉनवेज, डिलिवरी ब्वॉय भी था गैर हिंदू

पुलिस ने रिकार्ड खंगाला तो चौंकाने वाली बात सामने आई है कि अमित शुक्ला ने पूर्व में मांसाहारी खाना मंगाया था और डिलिवरी बॉय गैर हिंदू था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस के मुताबिक अमित शुक्ला ने पूर्व में मांसाहारी खाना मंगाया था और डिलिवरी बॉय गैर हिंदू था. 
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑनलाइन खाना उपलब्ध कराने वाले जोमैटो द्वारा गैर हिंदू के जरिये भेजे गए ऑर्डर को अस्वीकार कर ट्वीट करने वाले अमित शुक्ला को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. साथ ही उसका रिकार्ड खंगाला है तो चौंकाने वाली बात सामने आई है कि उसने पूर्व में मांसाहारी खाना मंगाया था और डिलिवरी ब्वॉय गैर हिंदू था. अमित शुक्ला ने जबलपुर में जोमैटो को खाने का ऑर्डर किया था. जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने आया व्यक्ति गैर हिंदू है, तो उसने जोमैटो से दूसरा डिलिवरी बॉय भेजने को कहा. उसने श्रावण माह के कारण गैर हिंदू से खाना न लेने की बात कही. साथ ही ऑर्डर निरस्त कर दिया था. इस पर उसने कई ट्वीट भी किए. इस मामले ने तूल पकड़ लिया.  

मुस्लिम होने पर कस्टमर ने खाना लेने से किया मना तो Zomato डिलिवरी ब्वॉय ने कहा- दुखी हूं, पर क्या कर सकते हैं

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा, 'हमने एक नोटिस जारी किया है, जो अमित शुक्ला को भेजा जाएगा. उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि अगर भविष्य में इसी तरह का कृत्य दोहराते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन पर नजर रखी जा रही है.' सिंह ने कहा कि जोमैटो का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसमें पता चला है कि अमित शुक्ला ने पूर्व में जोमैटो से हैदराबादी बिरयानी (मांसाहारी) मंगाया था और डिलिवरी बॉय गैर हिंदू था. उस समय उन्होंने कोई आपत्ति नहीं की थी. अमित ने जो किया है वह भारतीय संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्हें पाबंद करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) के न्यायालय में मामला दायर किया गया है.  

Advertisement

Zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स को पुलिस की चेतावनी, 'अगर ऐसा एक और Tweet किया तो...'

Advertisement

आपको बता दें कि शुक्ला ने मंगलवार रात ट्वीट किया था, 'अभी-अभी मैंने जोमैटो का एक आर्डर रद्द किया. उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही आर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं. मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. मुझे पैसा वापस नहीं चाहिए, बस आर्डर रद्द करो.' अमित ने जोमैटो के कस्टमर केयर से की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था और कहा कि वह अपने वकील से इस बारे में परामर्श करेगा. जोमैटो ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, खाने का कोई धर्म नहीं होता है. खाना खुद ही एक धर्म है. जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने भी अपनी कंपनी के रुख का साथ देते हुए ट्वीट किया था, "हम भारत पर गर्व करते हैं और हमारे सम्मानित ग्राहकों और भागीदारों की विविधता पर भी. हमें अपने मूल्यों के रास्ते में आने वाले किसी भी ग्राहक को खोने का खेद नहीं है."

Advertisement

VIDEO: धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर क्यों न हो कार्रवाई?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India की Akash Missile है कितनी खतरनाक, Pakistan का करेगी बुरा हाल ! | Ind Pak Tension