शिरडी साईं बाबा मंदिर में हर दिन 10,000 और श्रद्धालुओं को दर्शन करने की मंजूरी

ऑनलाइन माध्यम से 15,000 श्रद्धालुओं को पास जारी किए जा रहे हैं, इसका मतलब है कि अब कुल 25,000 श्रद्धालु हर दिन साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना मामलों में कमी आने के मद्देनजर लिया गया फैसला
शिरडी:

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही अहमदनगर जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध शिरडी साईं मंदिर में जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन साईं बाबा के दर्शन करने की मंजूरी देने का फैसला किया है. जिला प्रशासन ने छह अक्टूबर को एक आदेश जारी कर ऑनलाइन माध्यम से पास लेने वाले 15,000 श्रद्धालुओं को हर दिन दर्शन करने की अनुमति दी, लेकिन मामलों में कमी आने के मद्देनजर प्राधिकारियों को वहीं जाकर पास लेने वाले और अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति देने का प्रस्ताव मिला.
'नारियल कैसे तोड़ें, आरती कैसे करें, यह तय करना कोर्ट का काम नहीं' : तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा पद्धति में दखल से SC का इंकार

ऑनलाइन माध्यम से 15,000 श्रद्धालुओं को पास जारी किए जा रहे हैं, इसका मतलब है कि अब कुल 25,000 श्रद्धालु हर दिन साईबाबा के दर्शन कर सकते हैं. अहमदनगर जिलाधीश राजेंद्र भोंसले द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ‘बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन वहीं जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी दी है.' महामारी से पहले हर दिन लाखों श्रद्धालु शिरडी आते थे.

कानून की बात : क्या देश की अदालतें पूजा-पाठ, रीति-रिवाज में दखल दे सकती हैं?


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News