अब लोग घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने टेस्ट किट को दी मंजूरी

Corona Test at Home: ICMR ने एक ऐसी टेस्ट किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर में ही कोरोना टेस्ट कर सकेंगे. ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को मंजूरी दी है. इस किट के जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Corona Test at Home: होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है
नई दिल्ली:

Corona Test at Home: भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहा है और अब भी हर दिन ढाई लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं चार हजार से ज्यादा मौतें भी हर दिन दर्ज की जा रही हैं. लोगों को टेस्ट कराने में भी दिक्कत आ रही है क्योंकि मरीज ज्यादा हैं और टेस्ट रिपोर्ट आने में कई बार कुछ दिनों का समय लग जाता है. ऐसे में ICMR ने एक ऐसी टेस्ट किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर में ही कोरोना टेस्ट कर सकेंगे. ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को मंजूरी दी है. इस किट के जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे. इसके लिए ICMR नई एडवाइजरी भी जारी की है जिसके अनुसार...

- घर में भी लोग कर सकेंगे एंटीजन टेस्ट
- होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है, साथ में जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे सपर्क में आए हों
- होम टेस्टिंग कम्पनी के सुझाए मैन्युअल तौर तरीके से होगा.
- होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा
- मोबाइल ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी
- जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्र‍िप पिक्चर खींचना पड़ेगा और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिसपर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा
- मोबाइल फोन का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा
- मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी
- इस टेस्ट के ज़रिए जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जायेगा और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी
- जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा
- लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा
- सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोगों को सस्पेक्टेड कोविड केस माना जायेगा और जब तक RTPCR का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहना होगा
- होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को ऑथराइज किया गया है
- इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है
- इस किट के जरिये लोगों को नेज़ल स्वैब लेना होगा

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं तो मौत के आंकड़े बढ़ क्यों रहे?

Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?