मणिपुर : असॉल्ट राइफल लेकर फुटबॉल खेलते लोगों का वीडियो वायरल, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में असॉल्ट राइफलों से लैस लोगों के खुलेआम फुटबॉल खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इंफाल:

मणिपुर के कांगपोकपी जिले से एक फुटबॉल मैच के दौरान में ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख यकीनन आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी असॉल्ट राइफल हाथों में लिए फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. यह वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसके बाद ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है. असॉल्ट राइफल लेकर फुटबॉल खेलते हुए वायरल हुए वीडियो में दिख रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राइफल्स के साथ फुटबॉल खेलते दिखे लोग

वीडियो में फुटबॉल किट पहने एक दर्जन लोग एके और अमेरिकी मूल की एम सीरीज की असॉल्ट राइफलें लेकर फुटबॉल को किक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. राइफल्स की बैरल के चारों ओर लाल रिबन बंधे हुए हैं. वीडियो में दिख रहे इवेंट पोस्टर में जगह को (बाएं) नोहजांग किपगेन मेमोरियल प्लेग्राउंड, के गमनोम्फाई बताया गया है. मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक गांव है जिसे स्थानीय लोग 'गमनोम्फाई' के नाम से पहचानते हैं, जो राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 30 किलोमीटर दूर है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो

फुटबॉल जर्सी के सामने की तरफ 'Sanakhang' शब्द लिखा हुआ है, और एके असॉल्ट राइफल ले जाने वाले लोगों में से एक की जर्सी के पीछे 'गिन्ना किपगेन' नाम लिखा हुआ है. वह खिलाड़ी नंबर 15 है. वीडियो में दिख रहे इवेंट पोस्टर पर लिखे टेक्स्ट से पता चलता है कि फुटबॉल मैच 20 जनवरी को शुरू हुआ था. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, नम्पी रोमियो हंसोंग ने इंस्टाग्राम वीडियो को हटा दिया, जिसमें वॉटरमार्क 'कुकीलैंड' और उनके नाम का हैशटैग था.

हंसोंग, के 11,000 फॉलोअर्स है. उसने बाद में इंस्टाग्राम पर फुटबॉल मैच का एक छोटा वीडियो पोस्ट किया - जिसमें हमलावरों के पास असॉल्ट राइफलें नहीं थीं. यूट्यूब चैनल, पर 1.09 लाख सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने लगभग छह मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पहले तीन सेकंड में बंदूकधारी लोग दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो उन्होंने पहले वाले वीडियो से लिया था, जिसे उन्होंने हटा दिया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’