देश में बदलाव चाहती है जनता, हरियाणा से होगी इसकी शुरुआत : अभय सिंह चौटाला

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला का भी बयान आ गया है. उन्होंने शनिवार को कहा है कि जननायक चौधरी देवीलाल जयंती पर फतेहाबाद में होने वाली सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

2024 में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष अभी से ही एकजुट होने की कोशिशों में जुट गया है. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर कई कदम उठाए हैं. अब इस कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला का भी बयान आ गया है. उन्होंने शनिवार को कहा है कि जननायक चौधरी देवीलाल जयंती पर फतेहाबाद में होने वाली सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी.

इस रैली को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केसी त्यागी, चौधरी बिरेन्द्र सिंह, सांसद एवं किसान नेता हनुमान बैनीवाल सहित अनेक राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता पहुंच रहे है. रैली में किसी कारण से जिस राज्य के सीएम नहीं पहुंच पा रहे हैं वो अपना प्रतिनिधि जरूर भेजेंगे. कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद भी रैली में भाग ले सकते हैं. अभय सिंह चौटाला ने फतेहाबाद नई अनाज मण्डी में रैली स्थल का भी निरीक्षण किया और पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, विपक्ष ने एकजुट होकर कभी उसके खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जब से जेल से रिहा हुए हैं तब से उनका प्रयास है कि देश में नए सिरे से विपक्ष को इकट्ठा किया जाए. साथ ही भाजपा के गलत फैसले के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जाए. आज हर वर्ग के लोग मौजूदा सरकार से दु:खी हैं, चाहे वह केन्द्र की सरकार है या प्रदेश की.

इन सरकारों द्वारा पिछले दिनों लिए गए निर्णयों से लोगों का मन भाजपा से उठ चुका है और लोग अब बदलाव चाहते हैं. इस बदलाव के लिए लोगों की इच्छा है कि विपक्ष इकट्ठा हो ताकि वे उसे अपना वोट दे सकें. उन्होंने कहा कि पीएम ने पहले किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. किसानों की आय तो नहीं बढ़ी लेकिन ऐसे तीन काले कृषि कानून बना दिए, जिसके खिलाफ 13 महीने तक लाखों लोग जो कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए थे, अपना घर-परिवार, खेत छोड़कर आंदोलन पर चले गए. आज महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Sonia Gandhi पर वार, Rahul Gandhi पर पलटवार...अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article