बदलाव चाह रही है तमिलनाडु की जनता : कमल हासन

हासन ने अपने प्रचार के दौरान कई स्थानों पर ‘नलई नमधेय’ का नारा लगाया जिसका अर्थ होता है ‘कल हमारा है’. यह एमजीआर (अन्नाद्रमुक के संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन) की एक फिल्म का नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कमल हासन ने कई स्थानों पर ‘नलई नमधेय’ का नारा लगाया जिसका अर्थ होता है ‘कल हमारा है’.
सलेम:

मक्कल नीधी मैयम (एमएनएम) पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को अन्नाद्रमुक और द्रमुक पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु की जनता उन लोगों से निजात पाने के लिए बदलाव चाहती है जो अब तक भ्रष्टाचार में ‘‘लिप्त'' रहे हैं. 

हासन ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को मिल रहा लोगों का प्यार इस बात का प्रमाण है और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की वजह से एमएनएम के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, ऐसे में मतदाताओं को अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों में मिलने वाले ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाकर एमएनएम को वोट देकर ऐसे हालात को बदलना चाहिए.

हासन ने अपने प्रचार के दौरान कई स्थानों पर ‘नलई नमधेय' का नारा लगाया जिसका अर्थ होता है ‘कल हमारा है'. यह एमजीआर (अन्नाद्रमुक के संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन) की एक फिल्म का नाम है.

हासन ने पूरे प्रचार अभियान में एमजीआर की विरासत की बात की है और कथित भ्रष्टाचार को लेकर अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक दोनों पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने दोनों दलों का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि गरीबी का ‘बहुत सावधानी से बचाव' किया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines
Topics mentioned in this article