PM किसान योजना से लोग खुश, कहा- फसल बुआई में हो रही सहूलियत

नागापुर गांव के ही गोदाजी जाधव कहते हैं, “मैं पीएम किसान योजना और पीएम आवास योजना का लाभार्थी हूं. पीएम किसान योजना के तहत हर 3 से 4 महीने में 2,000 रुपए हमारे खाते में आ जाते हैं. इस हिसाब से भारत सरकार की तरफ से हमें सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यवतमाल:

साल 2019 में शुरू हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को उनकी फसल बुआई, खाद, बीज आदि की खरीद में बड़ी ही सहूलियत मिल रही है. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में किसानों ने इस योजना के तहत मिलने वाले सालाना 6,000 रुपए से होने वाली राहत के बारे में बताया.

नागापुर के रहने वाले भीमराव सकाराम जाधव कहते हैं, “सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलने वाली योजना के तहत हम खेती करते हैं. प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में मैं कह सकता हूं कि वे बहुत अच्छी हैं. प्रधानमंत्री की कई योजनाएं हैं, जिनसे किसानों और गरीबों को बहुत फायदा हो रहा है. इन योजनाओं से गरीबों को काफी राहत मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी के बारे में मेरी राय है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उनके 10 साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और फैसले लिए गए हैं, जिनका सीधा फायदा लोगों को हुआ है. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के मिलकर काम करने का जो 'डबल इंजन' का लाभ है, वह हमें बहुत दिख रहा है. इस से हमारी स्थिति और भी बेहतर हुई है, खासकर गरीबों के लिए. प्रधानमंत्री की योजनाओं ने हमारे जैसे गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह सिलसिला जारी रहेगा.”

नागापुर गांव के ही गोदाजी जाधव कहते हैं, “मैं पीएम किसान योजना और पीएम आवास योजना का लाभार्थी हूं. पीएम किसान योजना के तहत हर 3 से 4 महीने में 2,000 रुपए हमारे खाते में आ जाते हैं. इस हिसाब से भारत सरकार की तरफ से हमें सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं. केंद्र और राज्य में बीजेपी सत्ता में रही. इन सालों में राज्य का बहुत विकास हुआ. गांवों में लोगों को नाली, सड़क, पानी, राशन, आवास सहित बहुत से लाभ मिले. कांग्रेस ने 60 साल में कुछ नहीं किया लेकिन, पीएम मोदी ने 10 साल में बहुत विकास किया है. पीएम मोदी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. पूरी दुनिया आज भारत को अलग तरह से देखती है. पूरी दुनिया में उन्होंने देश की अलग पहचान बनाई है. पीएम मोदी ने बहुत काम किया है. केंद्र सरकार राज्य सरकार को पैसा देती है. राज्य सरकार लोगों का विकास करती है. इसलिए केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का बहुत फायदा है.”

इसी गांव के रहने वाले रामसिंह मोती राम जाधव कहते हैं, “सरकार हमें 6,000 रुपए सालाना देती है. उसी से हम खेती-बाड़ी का खर्चा करते हैं. सरकार द्वारा दिया यह पैसा कुछ घर में भी काम आता है, कुछ सुख-दुख में भी काम आता है. मैं इसके लिए भारत सरकार का बहुत धन्यवाद देता हूं. कभी बारिश कम-ज्यादा होने से खेती का नुकसान हो जाता है तो यह पैसा बहुत काम आता है.”
 

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण सिर्फ ग्रहों का 'सयोंग'? जानिए क्या कहता है विज्ञान? | Lunar Eclipse