आयुष्मान योजना में दिलचस्पी दिखाने वाले सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल से, देखें राज्यों की लिस्ट

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विस्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

केंद्रीय सरकारा द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना में पीएम मोदी ने कुछ वक्त पहले 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को शामिल करने का ऐलान किया था. इसके बाद से कई 70 से अधिक वर्ष के बुजुर्ग इसमें दिलचस्पी दिखाने लगे लेकिन सबसे खास बात ये है कि केरल के सबसे अधिक बुजुर्गों ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया है. 

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद एक हफ्ते में इससे 2 लाख से ज्यादा बुजुर्ग जुड़ गए हैं और उनका कार्ड भी बन गया है. इस योजना से सबसे अधिक बुजुर्ग केरल में जुड़े हैं. 

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विस्तार किया था. अब इस योजना का लाभ 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी उठा सकते हैं. इस विस्तार को बुजुर्गों में काफी पसंद किया गया है.

पीएम मोदी की घोषणा के एक हफ्ते के भीतर ही इस योजना से 70 साल से अधिक आयु के 2.16 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़ गए हैं. यहां देखें आंकड़ें - 

  • केरल - 73,193
  • मध्य प्रदेश - 45,305
  • उत्तर प्रदेश - 44,547
  • कर्नाटक - 11,613
  • हरियाणा - 11,61

क्या है आयुष्मान भारत योजना

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर उन्हें मुफ्त में इलाज की सुविधा का लाभ मिलता है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर या फिर गरीबी रेखा से नीचे के लोग अपना पंजीकरण करा सकते हैं और सालभर में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Aparna Yadav Divorce With Prateek Yadav Breaking News: अपर्णा यादव से अलग होंगे प्रतीक?