SDMC ने पिछले तीन सालों में प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण नगर निगम के प्राधिकारियों ने पिछले तीन सालों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग के लिए करीब 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ‘प्लास्टिक मुक्त शहर' अभियान को सफल बनाने के लिए कई उपाय किए हैं.
इसमें कहा गया है कि एसडीएमसी ने पिछले तीन वर्षों में 2,120 चालान जारी किए हैं, जबकि उसने एक बार इस्तेमाल होने योग्य प्लास्टिक के उपयोग के लिए तकरीबन 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं.
Featured Video Of The Day
Adani Green Talks 2025: अदाणी ग्रीन टॉक्स में Gautam Adani ने साझा किया अपना अनुभव