पिछले तीन वर्षों में प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया : SDMC

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ‘प्लास्टिक मुक्त शहर’ अभियान को सफल बनाने के लिए कई उपाय किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
SDMC ने पिछले तीन सालों में प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दक्षिण नगर निगम के प्राधिकारियों ने पिछले तीन सालों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग के लिए करीब 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ‘प्लास्टिक मुक्त शहर' अभियान को सफल बनाने के लिए कई उपाय किए हैं.

इसमें कहा गया है कि एसडीएमसी ने पिछले तीन वर्षों में 2,120 चालान जारी किए हैं, जबकि उसने एक बार इस्तेमाल होने योग्य प्लास्टिक के उपयोग के लिए तकरीबन 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह