'दिल्ली में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में 89 प्रतिशत पैदल चलने वाले और मोटरसाइकल सवार'

रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में से 45 प्रतिशत संख्या मोटरसाइकिल चलाने वालों और पीछे बैठने वालों की थी जबकि 40 फीसद तादाद पैदल चलने वालों की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
2020 में हुई सभी घातक दुर्घटनाओं में से 51 प्रतिशत हिट-एंड-रन की थीं
नई दिल्ली:

दिल्ली में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं के कारण जान गंवाने वाले 1,197 लोगों में से 89 प्रतिशत पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार लोग थे. दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 2020 में हुई सभी घातक दुर्घटनाओं में से 51 प्रतिशत हिट-एंड-रन की थीं.

दिल्ली में दिखा लखनऊ वाला मामला, ड्राइवर को थप्पड़ से पीटती दिखी महिला, वीडियो हुआ वायरल

ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज इनिशिएटिव फॉर ग्लोबल रोड सेफ्टी (बीआईजीआरएस) के सहयोग से परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी लीड एजेंसी (आरएसएलए) ने 'दिल्ली सड़क दुर्घटना मौतें रिपोर्ट - 2020' जारी की. रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में से 45 प्रतिशत संख्या मोटरसाइकिल चलाने वालों और पीछे बैठने वालों की थी जबकि 40 फीसद तादाद पैदल चलने वालों की थी. रिपोर्ट में कहा गया है, ''2020 में जान गंवानों में से कुल 1,197 में से 89 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार थे.''

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की गई जान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें