सीमावर्ती इलाकों में शांति भारत और चीन के बीच सामान्य संबंधों का आधार : एस जयशंकर

भारत की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा कि प्रगाढ़ संबंध बनाना तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हितों को बेहतर ढंग से प्रोत्साहित करना देश को मजबूत बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हमें अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा की तैयारी करनी चाहिए: एस जयशंकर
नई दिल्ली:

पूर्वी लद्दाख में लम्बे गतिरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन एवं शांति स्पष्ट तौर पर भारत और चीन के बीच सामान्य संबंधों का आधार हैं तथा नयी तरह की भाव भंगिमा, निश्चित तौर पर नयी प्रतिक्रियाओं के रूप में आयेगी. ‘‘चीन की विदेश नीति और नये युग में अंतरराष्ट्रीय संबंध'' विषय पर ‘सेंटर फॉर कंटेम्प्ररी चीन स्टडीज' के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह बात कही.

सीमा विवाद के बाद भारत चीन संबंधों के संदर्भ में विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्ष गंभीर चुनौती का समय था और यह संबंधों एवं महाद्वीप की संभावनाओं को लेकर था ।उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान गतिरोध का जारी रहना भारत या चीन किसी के लिये भी लाभदायक नहीं होगा,'' उन्होंने कहा कि नयी तरह की भाव भंगिमा, निश्चित तौर पर नयी प्रतिक्रियाओं के रूप में आयेगी, भारत-चीन के संदर्भ में जयशंकर ने कहा, ‘‘ सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन एवं शांति स्पष्ट तौर पर सामान्य संबंधों का आधार हैं.''

ये भी पढ़ें- रक्षा प्रदर्शनी: सशस्त्र बलों ने साबरमती के किनारे किया अभिनयानगत तैयारियों का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि समय समय पर शरारतपूर्ण ढंग से इसे सीमा से जुड़े सवालों के समाधान के साथ जोड़ दिया जाता है. जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ अधिक संतुलित और स्थिर संबंध के लिये भारत की तलाश उसे विविध क्षेत्रों एवं विकल्पों की ओर ले गई. चीन के परोक्ष संदर्भ में उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि इसके लिये शर्त बेहद मामूली रही है लेकिन 2020 में इसका भी उल्लंघन किया गया,

Advertisement

गौरतलब है कि जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच जबर्दस्त संघर्ष हुआ था और इसके बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. जयशंकर ने कहा कि 2020 के घटनाक्रम के मद्देनजर स्वाभाविक रूप से ध्यान प्रभावी सीमा सुरक्षा पर गया. जयशंकर ने कहा कि 2020 के बाद भारत और चीन के बीच असहमति दूर करने वाली व्यवस्था स्थापित करना आसान नहीं है लेकिन इस कार्य को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह तीन साझा बातों के आधार पर ही स्थायी बन सकती है, जिसमें आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और हित शामिल हैं.

Advertisement

विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले सात दशकों के सम्पर्क को देखें तब यह कहना उचित होगा कि भारत ने चीन के प्रति एक प्रतिबद्ध द्विपक्षीय रूख अपनाया है और इसके लिये एशियाई एकजुटता की भावना सहित कई कारण हैं. उन्होंने कहा कि अतीत में भारत की नीति में काफी आत्मसंयम बरता गया जिससे यह उम्मीद की जाने लगी कि दूसरे उनकी पसंद पर वीटो कर सकते हैं लेकिन वह समय अब पीछे छूट गया है. उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर नया समय केवल चीन का नहीं है.

Advertisement

भारत की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा कि प्रगाढ़ संबंध बनाना तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हितों को बेहतर ढंग से प्रोत्साहित करना देश को मजबूत बनाता है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा की तैयारी करनी चाहिए, खास तौर पर हमारे आसपास.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया
Topics mentioned in this article