महबूबा मुफ्ती ने कहा- PM मोदी का इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में कदम

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती.
श्रीनगर:

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में उठाया गया कदम है और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बातचीत और सुलह की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा. 

उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'अपने पाकिस्तानी समकक्ष से संवाद स्थापित करने का प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास सही दिशा में उठाया गया एक कदम है. जैसा कि वाजपेयी जी कहते थे कि कोई भी अपने दोस्त बदल सकता है, लेकिन पड़ोसी नहीं. मुझे उम्मीद है कि यह बातचीत और सुलह की प्रक्रिया की ओर ले जाएगा. कश्मीर को शांति की जरूरत है.'

मनी लांड्रिंग केस: महबूबा मुफ्ती को जारी ED के समन पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी. उन्होंने पत्र में कहा, 'एक पड़ोसी देश के रूप में, भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है. इसके लिए, विश्वास का माहौल और आतंक तथा शत्रुता रहित माहौल अनिवार्य है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article