तेजस्वी सूर्या और तीन बार विधायक रहे उनके चाचा पर दर्ज हो FIR, कांग्रेस ने लगाया वैक्सीन पर कमाई का आरोप

भाजपा के तेज तर्रार और युवा सांसद तेजस्वी सूर्या पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि तेजस्वी सूर्या और तीन बार विधायक रह चुके उनके चाचा रवि सुब्रमण्यम वैक्सीन पर आम जनता से कमाई कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके चाचा पर की FIR दर्ज करने की मांग.
नई दिल्ली:

भाजपा के तेज तर्रार और युवा सांसद तेजस्वी सूर्या पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि तेजस्वी सूर्या और तीन बार विधायक रह चुके उनके चाचा रवि सुब्रमण्यम वैक्सीन पर आम जनता से कमाई कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दोनों नेताओं पर यह आरोप, कथित लीक ऑडियो के वायरल होने पर लगाए हैं. इस लीक ऑडियो में कोविड की वैक्सीन को लेकर बातचीत का हवाला दिया गया है. इसमें वैक्सीन की कीमत 900 रुपये बताई जा रही है. ऑडियो रिकॉर्डिंग में वैक्सीन की जानकारी देने वाला कह रहा है कि इस 900 रुपये में से 700 रुपये रवि सुब्रमण्यम की जेब में जाएंगे.

"इस तरह से मेरा अपमान न करें" : मीटिंग को लेकर विवाद के बाद PM से बोलीं ममता बनर्जी

पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ दिनों पहले पूरे शहर में तेजस्वी सूर्या की तस्वीर वाली होर्डिंग्स लगी थीं. इन होर्डिंग्स में लोगों को एक खास अस्पताल में टीकाकरण करवाने की अपील की जा रही थी. आरोप है कि यह निजी अस्पताल और किसी का नहीं बल्कि रवि सुब्रमण्यम का ही है. पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि इस महामारी की मुश्किल घड़ी में भी रवि सुब्रमण्यम और तेजस्वी सूर्या कमाई के अवसर तलाश रहे हैं.

Advertisement

पवन खेड़ा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आम लोग वैक्सीन के लिए सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं.. तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि निजी अस्पतालों में कोरोना का टीका कैसे उपलब्ध है. इस संकट के दौर में जहां लोग वैक्सीन के लिए परेशान हैं, वहीं भाजपा नेता पैसे कमाने का अवसर तलाश रहे हैं.

Advertisement

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आए BJP शासित राज्य, जानें किस राज्य ने क्या किया ऐलान

Advertisement

पवन खेड़ा ने कहा कि तेजस्वी सूर्या और उनके चाचा रवि सुब्रमण्यम के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी सूर्या की सांसद सदस्यता भी रद्द होनी चाहिए, साथ ही उनके चाचा रवि सुब्रमण्यम की विधायक सदस्यता भी रद्द कर दी जानी चाहिए.

Advertisement

दिल्ली : कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article