तेजस्वी को मारने की चार बार हुई कोशिश... बिहार की कानून व्यवस्था पर राबड़ी देवी का बड़ा बयान

राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मारने की कोशिश लगातर की जा रही है. ये साजिश कौन कर रहा है ये हमें अच्छे से पता है. जनता इसका भी जवाब देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार की मौजूदा कानून व्यवस्था पर राबड़ी देवी ने उठाए सवाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राबड़ी देवी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार से विरोध करने की मांग की है.
  • राबड़ी देवी ने बिहार में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति और हत्याओं की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.
  • राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव पर हाल ही में चार बार हमले की कोशिश हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)  को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी ने इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ये गलत काम है, सीएम को चाहिए वो आगे आकर इसका विरोध करें. राबड़ी देवी ने ये बातें बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कही. इस मौके पर राबड़ी देवी ने राज्य में मौजूद कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य कानून व्यवस्था की क्या हालत है ये किसी से छिपी नहीं है. पटना से लेकर दूसरे जिलों तक हत्याओं की घटनाएं अब आम हो चुकी है. खुद तेजस्वी यादव को बीते कुछ दिनों में चार बार मारने की कोशिश की गई है.हम लोगों को पता है कि कौन ये साजिश कर रहा है. हमने सरकार से उन्हें और बेहतर सुरक्षा देने की मांग की है. 

राबड़ी देवी ने आगे कहा कि SIR पर सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. उन्हें अगड़ा-पिछड़ा सब वोट करते हैं. ये गलत काम हुआ है. ऐसे में उन्हें आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए. गरीब उनको वोट देता है, इसपर सीएम को जवाब देना चाहिए. नीतीश कुमार को बोलना चाहिए ये गलत काम हुआ है. इस बार के चुनाव में सूबे की जनता नीतीश कुमार को बता देगी कि वो SIR को लेकर क्या कुछ सोचती है. 

राबड़ी देवी के बयान पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर वो सचमुच गंभीरता से बात कर रही हैं तो हम उनको बता देना चाहते हैं कि सरकार पहले से ही तेजस्वी यादव को सुरक्षा दी हुई है. और जरूरत है तो और सुरक्षा मिलेगा लेकिन इस तरह से अपनी अजरकता को छुपाने का जो खेल खेल रहे हैं. लोकतंत्र को लाठी तंत्र में बदलने का वातावरण सड़क से सदन तक बना रहे हैं. यह नहीं चलेगा. बिहार में सरकार ने सबको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है और उसके लिए कठोर कानून और कदम उठाए भी जा रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि SIR को लेकर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के नेता ललन सिंह ने भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव चुनाव के बहिष्कार की बात कर रहे हैं तो ये पक्का है कि उन्हें अभी से पता चल चुका है कि इस बार के चुनाव में वो पिटने वाले हैं. तेजस्वी यादव को पता है कि वो इस चुनाव में बुरी तरह पिट रहे हैं. यही वजह है कि वह चुनाव के बहिष्कार की बात कर रहे हैं. उनके पास कुछ है नहीं. उनके पिताजी और माताजी का राज बिहार की जनता पहले ही देख चुकी है. अब दोबारा जनता उस राज में वापस नहीं जाना चाहती है. तो उनको मालूम है कि क्या हासिल होने वाला है. उनको यह भी मालूम है कि 2010 में कितना सीट मिला था इस बार उनकी पार्टी उससे भी नीचे जाएंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tej Pratap Yadav ने बनाई टीम तेज प्रताप, Mahua Seat से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
Topics mentioned in this article