मरीज को घसीटा फिर की बेरहमी से पिटाई... कर्नाटक पुनर्वास केंद्र का ये वीडियो आपको हिलाकर रख देगा

पुलिस के अनुसार, वीडियो हाल ही में सामने आया है, लेकिन घटना पहले की है. इसमें शामिल सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक के एक पुनर्वास केंद्र का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बेंगलुरु के पास स्थित एक पुनर्वास केंद्र (रिहैब सेंटर) में एक मरीज की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. आरोपी पहले मरीज को घसीट रहा है औऱ बाद में उसपर लगातार डंडे बरसाता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब संबंधित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. 

इस घटना से जुड़ा जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें आरोपी इलाज करा रहे शख्स को कमरे में बंद करके डंडे से लगातार पीटता हुआ दिख रहा है. जबकि वहां मौजूद अन्य अन्य लोग यह सब देख रहे हैं. इस वीडियो में आगे दिख रहा है कि आरोपी शख्स पीड़ित को लगातार पीट रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु से लगभग 30 किलोमीटर दूर नेलमंगला ग्रामीण के भीतर एक निजी पुनर्वास केंद्र का बताया जा रहा है. 

पुलिस के अनुसार, वीडियो हाल ही में सामने आया है, लेकिन घटना पहले की है. इसमें शामिल सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसी केंद्र से जुड़ी तस्वीरों में हमले में शामिल कुछ व्यक्ति जन्मदिन मनाते और चाकू से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित संबंधित आरोपों को शामिल करते हुए स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. 

Featured Video Of The Day
India ने F-16 गिराये, US ने मुहर लगाई! Operation Sindoor पर WORLD EXCLUSIVE Report | Kachehri
Topics mentioned in this article