प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा: संचार मंत्री सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष प्रदेश में छह नये पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री न

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुना:

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को यहां कहा कि देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा. सिंधिया ने गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की. सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष प्रदेश में छह नये पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. सिंधिया ने कहा कि डाक विभाग, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री ने यह भी कहा कि देश भर में छह हजार डाकघर खोले गए हैं.

उन्होंने कहा कि हमें देश में हाथ से पत्र लिखने की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह दिल की सच्ची भावनाओं को व्यक्त करता है. मंत्री ने कहा कि डाकघरों की सेवाओं में कई तकनीकी बदलाव हुए हैं.

उन्होंने कहा कि गुना के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल और ग्वालियर जाना पड़ता था लेकिन इस पासपोर्ट सेवा केंद्र से उनकी यह परेशानी दूर हो जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Diwali के बाद दमघोंटू हुई Delhi-Noida की हवा, AQI 350 पार...| Top News | NDTV
Topics mentioned in this article